Chhattisgarh Land News

Back
ऑटोमैटिक नामांतरण प्रक्रिया का चित्रण
25 अप्रैल, 2025

अब रजिस्ट्री के साथ ही होगा ऑटोमैटिक नामांतरण

छत्तीसगढ़ में अब भूमि रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया स्वतः (ऑटोमैटिक) रूप से संपन्न होगी।

रायपुर, 24 अप्रैल 2025:

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी नवीन अधिसूचना के अनुसार, राज्य में नामांतरण प्रक्रिया को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। अब से भूमि रजिस्ट्री के साथ ही संबंधित नामांतरण स्वतः (ऑटोमैटिक) रूप से संपन्न होगा।

इस नई व्यवस्था के अंतर्गत:

- तहसीलदारों से नामांतरण संबंधी अधिकार वापस ले लिए गए हैं।

- अब खरीदार का नाम रजिस्ट्री के साथ सीधे रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (ROR) में दर्ज हो जाएगा।

- इससे भ्रष्टाचार, देरी और दोहरी प्रक्रिया समाप्त होगी।

- आम नागरिकों को तुरंत अधिकार अभिलेख (खातेदारी) प्राप्त होंगे।

छत्तीसगढ़ लैंड बैंक पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया डिजिटल रूप में ट्रैक की जा सकेगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

Contact Us